Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said on Friday that Corona cases are rising once again in Delhi and the biggest reason is pollution. The people of Delhi had controlled the corona till last month, but due to pollution it is seeing an increase again. Arvind Kejriwal said that it is expected that the Kovid-19 situation in Delhi should come under control in the next seven-10 days. For this, we are considering taking several necessary steps next week.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है। दिल्ली के लोगों ने पिछले महीने तक कोरोना पर काबू पा लिया था, लेकिन प्रदूषण के कारण इसमें फिर से वृद्धि देखी जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति अगले सात-10 दिनों में नियंत्रण में आ जानी चाहिए। इसके लिए हम अगले सप्ताह कई जरूरी कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं।
#ArvindKejriwal #Coronavirus #oneindiahindi